image: Abhishek Gusain Tehri Garhwal selected in Uttarakhand Under 25 team

गढ़वाल: गडोलिया गांव के अभिषेक का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन, मिडिल ऑर्डर में करेंगे बैटिंग

नई टिहरी के अभिषेक गुसाईं को बधाई, उत्तराखंड की अंडर-25 टीम के लिए हुआ चयन. अंडर-25 टीम हैदराबाद में होने वाली वनडे ट्रॉफी में करेगी शिरकत
Nov 10 2021 7:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

नई टिहरी के अभिषेक गुसाईं (Abhishek Gusain Uttarakhand Cricket) का सिलेक्शन 20 सदस्यीय अंडर-25 टीम में हुआ है। हल्द्वानी में हुई सीएयू (क्रिकेट- एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) के कैंप में 20 सदस्यीय अंडर-25 टीम की घोषणा की गई जिसमें नई टिहरी के अभिषेक ने जगह बना ली है। टिहरी के गडोलिया गांव निवासी अभिषेक गुसाईं पुत्र जबर सिंह गुसाईं का चयन बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन टीम में चयन हुआ है। अभिषेक के पिता जबर सिंह गुसाईं ने बताया कि वे वर्तमान में दिल्ली में व्यवसाय करते हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में भी क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हैं। अभिषेक गुसाईं को शुरू से ही क्रिकेट का शौक था। बीकॉम करने के बाद उन्होंने देहरादून से एम.कॉम किया है। अभिषेक ने हाल ही में अंडर-25 टीम के कैंप में हिस्सा लिया। उनकी काबिलियत के दम पर उनका चयन 20 सदस्यीय टीम में हुआ था। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजवीर भंडारी ने बताया कि शनिवार को सीएयू ने हल्द्वानी में चल रहे उत्तराखंड को अंडर-25 पुरुष के अंतिम दिन 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। टीम रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके बाद उत्तराखंड की अंडर 25 टीम रायपुर में अभ्यास मैच में हिस्सा लेने के बाद बनई-ट्रॉफी में भाग लेने हैदराबाद जाएगी।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के दौलागांव निवासी सागर रावत का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन, गांव में जश्न


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home