image: Nainital Pirumadara Babita Suicide case

उत्तराखंड: 18 साल की बेटी की जबरन शादी करवा रहे थे घरवाले, बेटी ने की आत्महत्या

रामनगर के पीरुमदारा में 18 साल की युवती (Nainital Pirumadara Babita Suicide) ने परिजनों द्वारा शादी का रिश्ता तय किए जाने से खफा होकर आत्मघाती कदम उठा लिया-
Nov 12 2021 3:30PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया. रामनगर के पीरुमदारा (Nainital Pirumadara Babita Suicide) में 18 साल की युवती ने परिजनों द्वारा शादी का रिश्ता तय किए जाने से खफा होकर आत्मघाती कदम उठा लिया और घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. बता दें की युवती द्वारा लिखे सुसाइड नोट से इस बात की पुष्टि हुई की स्वजनों द्वारा युवती का रिश्ता तय किया गया था. लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी. जिसको लेकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने युवती के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस विभाग की टीम घटना की जांच में जुट गई है. उधर दूसरी ओर घटना के बाद से युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.अबतक मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहचान नैनीताल के पीरुमदारा के अंतर्गत शिवपुर टांडा निवासी 18 वर्षीय बबीता के रूप में हुई है. आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में गुरु-शिष्या का रिश्ता शर्मसार, अश्लील टीचर मोबिन खान को मिली 7 साल की जेल
परिजनों ने हाल ही में बबीता का शादी का रिश्ता तय किया था, रिश्ता होने से बबीता बीते कुछ समय से नाराज चल रही थी. उसने स्वजनों को रिश्ता करने पर एतराज भी जताया था परंतु कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके चलते बीते गुरुवार को उसने घर में परिजनों की गैर मौजूदगी में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने जैसे ही बेटी को फांसी के फंदे से झूलते हुए देखा तो उनके पांवों तले की जमीन ही खिसक गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शादी का रिश्ता तय किए जाने से खफा युवती ने ये आत्मघाती कदम (Nainital Pirumadara Babita Suicide) उठाया है. युवती द्वारा लिखे सुसाइड नोट से इस बात की पुष्टि हुई. फिलहाल मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home