image: Dehradun SSP Janmejay Khanduri transferred police officers

देहरादून SSP खंडूरी ने बदले 11 चौकी प्रभारी, 18 सब-इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर..देखिए पूरी लिस्ट

एसएसपी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल नई जगह के लिए रवाना होने और चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं।
Nov 13 2021 2:58PM, Writer:Komal Negi

देहरादून (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने 18 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं, जिनमें 11 चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। जिन पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं, उनके बारे में भी जान लें। आईएसबीटी, खुड़बुड़ा, लक्खीबाग, नेहरू कॉलोनी, डाकपत्थर, धर्मावाला, लालतप्पड़, आराघर, अशारोड़ी, हरबर्टपुर और हर्रावाला पुलिस चौकी के प्रभारी बदले गए हैं। जिन सब-इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है, उनके बारे में बताते हैं। इनमें पहला नाम जयवीर सिंह का है। वह अब तक आईएसबीटी के चौकी प्रभारी थे, अब उन्हें चौकी प्रभारी डाकपत्थर बनाया गया है। इसी तरह पंकज तिवारी को खुड़बुड़ा से हटाकर हरबर्टपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण असवाल को लक्खीबाग चौकी से हटाकर नेहरू कॉलोनी चौकी प्रभारी बनाया गया है। ज्योति प्रसाद उनियाल नेहरू कॉलोनी से हटाए गए हैं। उन्हें थाना रायवाला भेजा गया है। प्रमोद खुगशाल हरबर्टपुर की जगह साइबर सेल पुलिस मुख्यालय में सेवाएं देंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चुनाव में इस बार बनेगी किसकी सरकार? जानिए क्या कहता है लेटेस्ट सर्वे
इसी तरह हिमानी चौधरी को डाकपत्थर से नगर कोतवाली में ट्रांसफर किया गया है। कविंद्र राणा धर्मावाला चौकी प्रभारी थे, अब उन्हें लालतप्पड़ का इंचार्ज बनाया गया है। बिकेंद्र कुमार लालतप्पड़ की जगह धर्मावाला में सेवाएं देंगे। महावीर सजवाण को आराघर से डालनवाला ट्रांसफर किया गया है। प्रवीण पुंडीर डालनवाला की जगह आराघर में सेवाएं देंगे। हर्ष अरोड़ा एसओजी शाखा देहरादून की बजाए आईएसबीटी चौकी में सेवाएं देंगे। रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा बनाए गए हैं। संदीप कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग बनाए गए हैं। राजेश असवाल को थाना रायपुर से हटाकर चौकी प्रभारी आशारोड़ी बनाया गया है। राकेश चौधरी चौकी प्रभारी आशारोड़ी थे, अब उन्हें थाना राजपुर की जिम्मेदारी दी गई है। सुनील नेगी हर्रावाला, धनंजय थाना रायवाला और प्रेम सिंह नेगी थाना रायपुर में सेवाएं देंगे। इस तरह देहरादून में 18 सब-इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर हुआ है। एसएसपी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल नई जगह के लिए रवाना होने और चार्ज संभालने के निर्देश दिए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home