गढ़वाल: गुलदार-जंगली सुअर के बीच हुई वर्चस्व की जंग, घायल होकर गांव में घुसा गुलदार
मंगूस गांव के पास नागराजा सैंण तोंक में एक गुलदार आबादी (Leopard Wild Boar Fight Srinagar Kirtinagar) क्षेत्र में घुस गया. जिससे ग्रामीणों के बीच गुलदार को लेकर अफरा-तफरी मच गयी
Nov 14 2021 9:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष ही चिंताजनक स्थिति में नहीं पहुंचा है, बल्कि जंगलों में वन्यजीवों के मध्य छिड़ी 'खूनी जंग' भी हैरत में डाल रही है. ऐसी ही एक घटना श्रीनगर गढ़वाल (Leopard Wild Boar Fight Srinagar Kirtinagar) के चौरास क्षेत्र के मंगूस गांव से आई है. खबर है कि यहां गुलदार और जंगली सुअर के बीच घमासान हो गया। इसके बाद जंगली सुअर ने गुलदार का बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद गुलदार मंगूस गांव के पास नागराजा सैंण तोंक में एक आबादी क्षेत्र में घुस गया. जिससे ग्रामीणों के बीच गुलदार को लेकर अफरा-तफरी मच गयी, जिसके बाद दहशत में आकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य कर गुलदार को पकड़ा गया. वन विभाग की टीम ने बताया की गुलदार घायलावस्था में होने के कारण बस्ती की ओर भाग आया था. आशंका जताई जा रही है कि सुअर के हमले में गुलदार को चोट पहुंची है. आपको बता दें की गुलदार की उम्र करीब 6 से 7 वर्ष बताई जा रही है. वहीँ अब वन विभाग ने घायल गुलदार को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा दिया है .आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पोर्न वेबसाइट पर डाली बाबा रामदेव की फोटो, सेक्स वर्धक दवाएं बेचने लगे दो युवक
जानकारी के मुताबिक कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के मंगूस गांव के पास नागराजा सैंण तोंक में एक गुलदार आबादी क्षेत्र में घुस गया था. जहां ग्रामीणों को गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई थी. एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि मंगूस गांव की प्रधान दीपिका देवी ने विगत दिवस सूचना दी कि गांव के पास एक गुलदार आया है. जिसकी सूचना पर प्रशासन की टीम एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया लेकिन गुलदार झाड़ियों में छुपा और हमला करने में पूरी तरह सक्षम था. जिस वजह से वन विभाग को टास्क फोर्स की मदद लेनी पड़ी वहीं शुक्रवार दोपहर दो बजे से वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू करना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह 9 बजे गुलदार को पकड़ लिया गया. वन विभाग की मानें तो गुलदार आपसी संघर्ष के कारण घायल हुआ है. गुलदार के घावों को देख कर लग रहा है कि सुअर ने उस पर हमला किया है. जिससे गुलदार घायल हो गया और मानव बस्ती (Leopard Wild Boar Fight Srinagar Kirtinagar) की तरफ पहुंच गया. आपको बता दें की गुलदार का इलाज जारी है. साथ ही इलाज के बाद उसे चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जाएगा.