image: uksssc Jobs in Uttarakhand latest news

उत्तराखंड: 4 विभागों में 400 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, UKSSSC ने शुरू की तैयारी..पढ़िए डिटेल

uksssc: उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 4 विभागों में भर्तियां शुरू होने जा रही हैं।
Nov 15 2021 6:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से 4 सरकारी विभागों में अलग अलग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग में भी 51 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे पहले आपको बता दें कि UKSSSC द्वारा किन किन पदों के लिए Recruitments किये जा रहे हैं।

Fire Brigade Department

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड अग्निशमन विभाग में हेड कांस्टेबल के करीब 200 पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी।

Institute of Rural Entrepreneurship

इसके अलावा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सांख्यिकी विभाग में करीब 100 पदों पर भर्ती भी निकालेगा।

Junior Engineers

इसके अलावा चयन आयोग उत्तराखंड में अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर के करीब 50 पदों पर भर्ती निकलने जा रही है। आगे पढ़िए...

Uttarakhand Tourism Department

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में विभिन्न श्रेणियों के खाली पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने प्रस्ताव आयोगों को भेज दिया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की बोर्ड बैठक में 51 पदों पर भर्ती करने की अनुमति दी गई। चुनावी साल में राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद uksssc recruitment 2021 शुरू कर दी है। कोरोना काल में जो भर्तियां टल गई थीं, उन्हें लेकर नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। 3 विभागों में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, वह आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। भर्ती को लेकर कई संस्थानों ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दूसरे विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को झटका, कांस्टेबल भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home