पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला प्लेयर.. जान से मारना चाहते हैं नवाज शरीफ !
Mar 16 2017 9:42PM, Writer:मीत
पाकिस्तान की सबसे हॉट और खूबसूरत महिला खिलाड़ी का नाम सैयदा माहापारा है। पाक में इस महिला खिलाड़ी की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल होती हैं। पाक में तो इस खिलाड़ी को सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी कहा जाता है। लेकिन ये महिला खिलाड़ी किसी और बात की ही दीवानी हैं। इनको फुटबॉल से बेहद लगाव है। ये पाक की नेशनल फुटबॉल टीम की गोलकीपर हैं। इस हसीना को पाक में काफी जिल्लत झेलनी पड़ी है। सैयदा बेहद ही शानदार फुटबॉल खेलती भी हैं। हाल ही में उन्हें दुबई रौसोनेरी लीग से ऑफर भी आ चुका है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सैयदा का पाक में ही जमकर विरोध भी होता है। पाक में महिलाओं को खेलने से रोका जाता है और अगर खेलने दिया भी जाए को बुर्का और हिजाब की पाबंदी लगाई जाती है। इन सब बातों की सैयदा परवाह नहीं करती हैं। वो अपने खेल पर ही ध्यान देती हैं।
इस वजह से पाक में उनका जमकर विरोध होता है। यहां तक कि सैयदा पाक में सेव फुटबॉल इन पाक कैंपेन भी चला चुकी हैं, जिस वजह से वो सरकार की आखों की किरकिरी भी बन चुकी हैं। बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ उनको लेकर कई बातें भी कह चुके हैं। बताया जा रहा है कि नवाज जल्द ही बड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं। सैयदा महापारा 24 साल की हैं और उनका पूरा नाम सैयदा महापारा शाहिद बुखारी है। वो पाक की नेशनल फुटबॉल टीम में गोलकीपर की भूमिका अदा करती हैं और अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सैयदा महापारा ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत साल 2007 से की थी। उन्होंने साल 2007 में यंग स्टार्स क्लब ज्वॉइन किया था। इस बीच सैयदा से कहा गया कि गेम के दौरान हिजाब पहनना है तो उन्होंने इस बार का पुरजोर विरोध किया। इस वजह से फैंस ने उनका विरोध करना भी शुरू कर दिया।