जमानत याचिका हुई खारिज
1
/
दीक्षा का मर्डर करने के बाद रात्रि 2.55 बजे वह बैग लेकर कमरे से जाता हुआ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में मृतका की गर्दन पर खरोंच के निशान पाए गए व उसकी मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। आरोपी इमरान से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने नाम बदलकर दीक्षा शर्मा के साथ रहने और उसकी हत्या करने का जुर्म कबूला। मामले की गंभीरता को देखते न्यायालय ने आरोपित की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
नैनीताल होटल में मिली थी दीक्षा की लाश
2
/
इससे पहले मृतका दीक्षा उर्फ भारती के साथ नैनीताल पहुंचे अन्य साथियों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद कोतवाली से तत्काल दो टीमें गठित कर आरोपित की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी गई। एसओजी समेत तीन अन्य टीमें गठित कर यूपी भेजी गई। इस बीच काफी तलाश के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार (nainital diksha sharma murder case) करने में सफलता हांसिल की थी।