image: Imran bail plea rejected in Nainital Diksha Sharma murder case

उत्तराखंड: दीक्षा हत्याकांड के आरोपी इमरान को नहीं मिली जमानत, नग्न अवस्था में मिली थी लाश

दीक्षा (nainital diksha sharma murder case) का शव नैनीताल की होटल में नग्नावस्था में छोड़कर फरार हो गया था इमरान
Nov 16 2021 3:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

नैनीताल में नोएडा की महिला पर्यटक की हत्या (nainital diksha sharma murder case) की सनसनीखेज खबर आई थी। नैनीताल शहर के मल्लीताल क्षेत्र स्थित नोएडा की दीक्षा शर्मा का शव होटल में नग्न अवस्था में पड़ा मिलने के बाद से सनसनी फैल गई थी। दीक्षा शर्मा की हत्या के आरोप में ऋषभ उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर लिया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की अदालत ने गत अगस्त माह में मुख्यालय में हुई हत्या के मामले में खुद को हिंदू नाम ऋषभ बताकर लिव इन में रहने के बाद दीक्षा शर्मा नाम की हिंदू महिला की हत्या करने वाले आरोपित इमरान खान को तीन माह बाद भी जमानत नहीं दी है। आरोपित अपना नाम ऋषभ बताकर दीक्षा शर्मा के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। 14 अगस्त 2021 को उसने नैनीताल के गैलेक्सी होटल में दीक्षा की हत्या की और उसके शव को नग्नावस्था में छोड़कर फरार हो गया। हत्या के बाद उसका वास्तविक नाम इमरान होने का पता चला। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: दहेज के लिए विजया की हत्या! गिरफ्तार हुआ पति..सास-ससुर के खिलाफ वारंट

जमानत याचिका हुई खारिज

Imran bail plea rejected in Nainital Diksha Sharma murder case
1 /

दीक्षा का मर्डर करने के बाद रात्रि 2.55 बजे वह बैग लेकर कमरे से जाता हुआ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में मृतका की गर्दन पर खरोंच के निशान पाए गए व उसकी मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। आरोपी इमरान से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने नाम बदलकर दीक्षा शर्मा के साथ रहने और उसकी हत्या करने का जुर्म कबूला। मामले की गंभीरता को देखते न्यायालय ने आरोपित की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

नैनीताल होटल में मिली थी दीक्षा की लाश

Imran bail plea rejected in Nainital Diksha Sharma murder case
2 /

इससे पहले मृतका दीक्षा उर्फ भारती के साथ नैनीताल पहुंचे अन्य साथियों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद कोतवाली से तत्काल दो टीमें गठित कर आरोपित की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी गई। एसओजी समेत तीन अन्य टीमें गठित कर यूपी भेजी गई। इस बीच काफी तलाश के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार (nainital diksha sharma murder case) करने में सफलता हांसिल की थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home