पौड़ी गढ़वाल: बेरोजगार युवा ध्यान दें, इस विभाग में चल रही हैं 120 भर्तियां
अगर आप स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो तुरंत अप्लाई कीजिए।
Nov 18 2021 2:31PM, Writer:सिद्धांत उनियाल
अगर आप पौड़ी गढ़वाल में है और नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है। अगर आप स्वास्थ्य विभाग (Pauri garhwal health department jobs) में नौकरी करना चाहते हैं तो तुरंत अप्लाई कीजिए। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से जनपद में चल रही स्टाफ की कमियों को पूरा करने के लिए आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से रिक्त पदों को भरने का काम किया जा रहा है जिसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पौड़ी में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि जनपद पौड़ी में जो रिक्त पद चल रहे थे उन्हें भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 80 एएनएम, 23 स्टाफ नर्स,10 डॉक्टर, 5 फार्मासिस्ट और एक काउंसलर का पद है। साक्षात्कार पूरा होने के बाद आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद इन सभी लोगों को जनपद पौड़ी (Pauri garhwal health department jobs) के विभिन्न स्थानों पर तैनाती दे दी जाएगी ताकि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: UKSSSC में निकली भर्तियां,10वीं-12वीं पास युवा भी करें आवेदन..25 नवंबर लास्ट डेट