हिंदुस्तान से डरा ‘ड्रैगन’…चालबाज चीन ने पाकिस्तान से मिलाया हाथ !
Mar 18 2017 12:39PM, Writer:मोहम्मद जलीश
भारत के अग्नि-5 मिसाइल बनाने से पड़ोसी देश चीन डर गया है। अग्नि-5 की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है जिसके दायरे में समूचा चीन आता है, और इसी से चीन इतना घबरा गया है कि उसने पाकिस्तान से हाथ मिला लिया है। चीन अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान समेत रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सहयोग की योजना बना रहा है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में पाकिस्तान के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की चीन की योजना के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चुनयिंग ने कहा कि हमें बैलेस्टिक मिसाइलों से संबंधित समझौते के बारे में कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा मैं आपको इतना बता सकती हूं कि चीन और पाकिस्तान रक्षा के क्षेत्र में वाजिब सहयोग रखते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या 1998 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के साथ मिसाइलों को लेकर बीजिंग काम करने को तैयार है तो हुआ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों की यह जिम्मेदारी है कि वे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का पालन करें। 1998 के इस प्रस्ताव में भारत और पाकिस्तान से बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण रोकने का आह्वान किया गया था।