हल्द्वानी-सेराघाट रोड पर जीप दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत बेहद गंभीर
आज तड़के एक गंभीर सड़क हादसा (Haldwani Seraghat Road Jeep) हो गया जिसमें एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जीप सवारों की मौक पर ही मृत्यु हो गई है।
Nov 19 2021 5:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में सड़क हादसों (Haldwani Seraghat Road Jeep) का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है। हल्द्वानी सेराघाट मोटर मार्ग में आज तड़के एक गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसमें एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जीप सवारों की मौक पर ही मृत्यु हो गई है। जीप में 6 लोग सवार थे जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसा आज सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ है। शुक्रवार सुबह हल्द्वानी सेराघाट में मैक्स जीप गोदी गाड़ मंदिर से पहले अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त जीप में 6 लोग मौजूद थे जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में महिला सिपाही की मौत..8 साल की बेटी अब किसे कहेगी मां?