image: Police constable Mahesh Ram passes away in Almora

दुखद: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का हार्ट अटैक से निधन, विभाग में शोक की लहर

बीते दिन रुद्रपुर में महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं अब एक बुरी खबर अल्मोड़ा जिले से आई है।
Nov 20 2021 11:46AM, Writer:Komal Negi

पिछले कुछ दिनों से पुलिस महकमे को लेकर एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। बीते दिन रुद्रपुर में महिला कांस्टेबल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं अब एक बुरी खबर अल्मोड़ा (Police Constable Mahesh Ram Almora) जिले से आई है। यहां कोतवाली में तैनात कांस्टेबल महेश राम का आकस्मिक निधन हो गया है। महेश राम 44 साल के थे। उनके निधन के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महेश राम मूलरूप से बागेश्वर जिले के भाकड़पंत क्षेत्र के रहने वाले थे। वो इन दिनों अल्मोड़ा कोतवाली में सेवाएं दे रहे थे। बीते दिन उनका हृदय गति रुकने की वजह से अचानक निधन हो गया। कांस्टेबल महेश राम के निधन से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनके निधन पर शोक जताया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी-सेराघाट रोड पर जीप दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत बेहद गंभीर
आपको बता दें कि गुरुवार को काशीपुर में एक सड़क हादसे में कांस्टेबल नीलम रत्नाकर की भी मौत हो गई थी। नीलम 2006 बैच की कांस्टेबल थीं। अचानक हुए इस हादसे के बाद नीलम के परिवार में कोहराम मचा है। नीलम अपने पीछे 8 साल की बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। परिजन गहरे सदमे में हैं। हादसे के वक्त नीलम बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म पर किसी वाहन से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने नीलम को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नीलम को आनन-फानन में अस्पताल (Police Constable Mahesh Ram Almora) में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नीलम की मौत हो चुकी थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home