image: LPG will reach through pipeline in 9 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड: 9 पहाड़ी जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी, अब पाइपलाइन से घर तक पहुंचेगी रसोई गैस

पहाड़ी जिलों के निवासियों के कंधे से कम होगा सिलेंडर का बोझा, इन 9 पर्वतीय जिलों में लगेगी (uttarakhand 9 districts gas pipeline) गैस पाइपलाइन
Nov 25 2021 5:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब लोगों के कंधों से सिलिंडर का बोझ कम होने जा रहा है। दरअसल पर्वतीय राज्य उत्तराखंड (uttarakhand 9 districts gas pipeline) के 9 जिलों में सरकार पाइप लाइन के माध्यम से गैस की सप्लाई किये जाने की तैयारी चल रही है। अब हर महीने सिलेंडर लाने ले जाने की आफत से लोगों को राहत मिलेगी। पीएनजीआरबी के सदस्य ने यह घोषणा की। उत्तराखण्ड में आबादी के आधार पर गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा। इससे सभी पर्वतीय जिलों को शामिल किया गया है जिससे गैस पाइप लाइन के माध्यम से घर घर पहुंच सकेगी और सिलेंडर का बोझ कम होगा आबादी के आधार पर उत्तराखंड के पौड़ी,उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा चमोली और बागेश्वर जिलो में गैस की पाइप लाइन बिछाई जायेगी।
यह भी पढ़ें - देहरादून: एक TV चैनल एक्टिवेट करना था, युवक को लगा 62 हजार का चूना..आप भी अलर्ट रहें

इन शहरों में काम प्रगति पर

LPG will reach through pipeline in 9 districts of Uttarakhand
1 /

आपको बता दें कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य फिलहाल प्रगति पर है।

अब पहाड़ी जिलों में भी गैस पाइप लाइन

LPG will reach through pipeline in 9 districts of Uttarakhand
2 /

मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों पर भी गैस पाईप लाइन (uttarakhand 9 districts gas pipeline) डालने की तैयारी की जाएंगी जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

अब पहाड़ी जिलों में भी गैस पाइप लाइन

LPG will reach through pipeline in 9 districts of Uttarakhand
3 /

मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों पर भी गैस पाईप लाइन (uttarakhand 9 districts gas pipeline) डालने की तैयारी की जाएंगी जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राहत मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home