image: Coronavirus two containment zones in dehradun

देहरादून के 2 इलाके बने कंटेनमेंट जोन, घरों में ही रहेंगे लोग..यहां भूलकर भी न जाएं

देहरादून के ये 2 इलाके घोषित हुए कंटेंनमेंट जोन (dehradun two containment zones) अगले आदेश तक आवाजाही रहेगी बंद, रहेंगी पाबंदियां-
Nov 26 2021 4:23PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून में कोरोना संक्रमण (dehradun two containment zones) एक बार फिर से बेकाबू हो रहा है। संक्रमण बढ़ने पर दून के दो इलाके फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। दोनों इलाकों में बीते बुधवार को कोरोना के कई पाजिटिव केस सामने आए थे। इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी के ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन, सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने पर दोनों क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एफआरआई के 11 ट्रेनी आईएफएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने दून में शहरी क्षेत्र में दोनों जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार को सौंप दी गईं है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून के इस इलाके में लगा लॉकडाउन, अपने घरों में रहेंगे लोग..DM ने जारी किए आदेश

Dehradun two Containment Zones

Coronavirus two containment zones in dehradun
1 /

उक्त क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी को सौंपी है। वहीं मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दे दिए हैं। वहीं अगले आदेश तक प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। लोगों को घरों में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराने के निर्देश दे दिए हैं।

Dehradun Coronavirus

Coronavirus two containment zones in dehradun
2 /

उत्तराखंड में बीते गुरुवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले और 31 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते गुरुवार को देहरादून जिले में 5 मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में एक, हरिद्वार में एक और यूएस नगर में भी एक नया मरीज मिला है। कल राज्य भर में सात हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 7500 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।बीते गुरुवार को राज्यभर में 61 हजार से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन हुआ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home