उत्तराखंड: हरियाणा के युवकों ने दारू पीकर युवक को मारा चाकू, गाड़ी से पिस्टल भी मिली
तलाशी के दौरान युवकों (Haridwar Haryana youth ruckus) की कार से पुलिस ने देसी पिस्टल व चाकू भी बरामद किया।
Nov 26 2021 7:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में अब ऐसा अक्सर होने लगा है। बाहरी राज्यों से आकर लोग शराब पीकर हंगामा खड़ा कर देते हैं। कई बार तो नौबत मारपीट तक आ जाती है। सवाल ये ही है कि आखिर ऐसे लोगों पर लगाम कैसे लगे? ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का है। हरिद्वार में गुरुवार की देर रात 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर स्थित खड्डा पार्किंग में कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। शिकायत ये भी मिली कि ये युवक गलत दिशा में गाड़ी चला रहे थे। पार्किंग कर्मचारी ने उन्हें रोका तो युवकों ने उस पर चाकू से हमला भी किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान कार की तलाशी ली गई। कार से देसी पिस्टल व चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने अपना नाम रॉकी कुमार, विकास शर्मा और विशाल बताया। सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने देसी पिस्टल रखने के मामले में रॉकी और विशाल कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवकों की कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बदनामी के डर से दोस्तों ने किया दोस्त का कत्ल, धड़ से अलग कर दिया सिर