image: CM Pushkar Singh Dhami made a big statement on Devasthanam Board

उत्तराखंड में भंग होने वाला है देवस्थानम बोर्ड, CM धामी ने दिया बड़ा बयान

सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर दिया बड़ा बयान , बताया कब भंग होगा बोर्ड
Nov 27 2021 1:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के लिए गठित हाईपावर कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी। समझा जा रहा है कि सरकार बोर्ड पर बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने तीन कृषि कानून वापस लिए हैं, पर इसकी तुलना देवस्थानम बोर्ड से नहीं की जानी चाहिए। सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर हाईपावर कमेटी का गठन किया। कमेटी की जिम्मेदारी सभी पक्षों को सुनने की थी। कमेटी ने फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार इस मामले में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी। इसके लिए सरकार हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट अध्ययन करेगी। अध्ययन करने के बाद जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। सीएम के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई जा रही है जो इसका अध्ययन कर फैसला लेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के कहीं जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। हकीकत यह है कि कांग्रेस के कई लोग हमारे संपर्क में हैं। जल्द सभी को ये पता चल जाएगा। खटीमा मेरी कर्मभूमि, सीट बदलने का कोई कारण नहीं: सीएम धामी ने कहा कि खटीमा मेरी कर्मभूमि है। ऐसे में सीट बदलने का कोई कारण नहीं है। पार्टी जो भी फैसला करेगी, वो उसका पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार को सुब्रमण्यम स्वामी ने किया आगाह - ‘ये फैसला वापस लो, वरना होगा आंदोलन’


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home