उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, सेना की बटालियन में कई जवान कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में भारतीय सेना की बटालियन में कई जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर-
Nov 28 2021 2:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर से ही बढ़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में सेना की बटालियन में कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले की चकराता स्थित एक बटालियन में सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी तीन जवानों को एमएच में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जानकारी ले रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त संक्रमित जवान बाहर से लौटे हैं या ये मामले फ्लू क्लीनिक में आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है। इससे पहले देहरादून के एफ आर आई का इलाका और तिब्बती कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड से कोरोनावायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अभी भी उत्तराखंड में 150 एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में शनिवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून के 2 इलाके बने कंटेनमेंट जोन, घरों में ही रहेंगे लोग..यहां भूलकर भी न जाएं