image: Car fallen in ditch in tilwara saurakhal motor marg

रुद्रप्रयाग: तिलवाड़ा-सौंराखाल रोड पर खाई में गिरी कार, पाली गांव के जगदीश रौतेला की मौत

तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Nov 30 2021 2:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है. सड़क हादसे की ताजा खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आई है. जहाँ बीते सोमवार को तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास एक वाहन जेन स्टेलो डीएल 05 सीडी 5015 दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुतबिक बीते सोमवार शाम करीब 5 बजे पाली गांव निवासी जगदीश सिंह (58) पुत्र भादर सिंह रौतेला, ढौंडा-भरदार से वापस अपने गांव जा रहे थे लेकिन वापसी में तिलवाड़ा से लगभग सात किमी आगे नौली बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चौकी जखोली को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन वाहन गहरी व संकरी खाई में गिरा होने के कारण, वहां पहुंचना संभव नहीं था, जिस पर एसडीआरएफ को बुलाया गया. सब इंस्पेक्टर कर्ण सिंह रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों के सहारे शव को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आगे की कार्यवाही की और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home