योगी पर डोनाल्ड ट्रम्प का ‘सुलगता’ सवाल...पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब !
Mar 25 2017 12:00PM, Writer:जलीश
उत्तर प्रदेश में धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के सिर ताज सजाया, और उन्हें सूबे की कमान सौंप दी है। इसको लेकर देश में कई लोग बीजेपी की आलोचना तो कर ही रहे हैं, दुनिया भर में योगी राज की चर्चा है। कोई इसे सही ठहरा रहा तो कोई गलत। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। अब भारत ने इसका करारा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, 'सभी संपादकीय या विचार व्यक्तिपरक होते हैं, इस मामले में भी ऐसा ही है, देश या विदेश में विशुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से निकले जनादेश पर संदेह करने की प्रवृत्ति सवालिया निशान खड़े करती है'।
इसके साथ ही अमेरिकी अखबार ने अपने संपादकीय में कहा था कि 2014 में चुने जाने के बाद से ही, मोदी अपनी पार्टी के कट्टर हिंदू बेस का तुष्टीकरण करते हुए विकास और आर्थिक प्रगति के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्यों को प्रमोट कर धोखे का खेल खेल रहे हैं। संपादकीय में ये भी कहा गया था कि पीएम मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी का 'फायरब्रांड हिंदू संन्यासी' को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना धार्मिक रूप से अल्पसंख्यकों के लिए 'चौंकाने वाले अपमान' जैसा है। आपको बता दें कि वहां की ट्रंप सरकार ने कई मुस्लिम देशों के अमेरिका आने पर रोक लगा दी थी, जिस पर वहां की ही एक अदालत ने रोक लगा दी थी।