उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले ध्यान दें, इन नियमों का पालन नहीं किया तो NO ENTRY
आशारोड़ी चेकपोस्ट सहित रायवाला और कुल्हान बार्डर पर जांच के लिए टीमें पहुंच रही हैं। यात्रियों की जांच के लिए जगह-जगह टीमें गठित की गई हैं।
Dec 1 2021 7:44PM, Writer:Komal Negi
राज्य में कोरोना के केस बढ़ने और वायरस के नए स्वरूप को लेकर चिंता के बाद कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर से एक बार फिर कोविड को लेकर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसे लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारेंटीन किया जा रहा है। जबकि दिल्ली-यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वालों की उत्तराखंड बॉर्डर पर कोरोना जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक हर जगह यात्रियों की स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मंगलवार सुबह से उत्तराखंड के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं। यहां दिल्ली, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों की रैंडम कोरोना जांच कर पूरी डिटेल नोट करने के बाद ही यात्रियों को उत्तराखंड में आने की अनुमति दी गई। आशारोड़ी चेकपोस्ट सहित रायवाला, कुल्हान बार्डर पर जांच के लिए टीमें पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोनावायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, इन नियमों का करना होगा पालन
यात्रियों की जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं। बस अड्डों, चौराहों और सीमाओं पर रैंडम सैंपलिंग हो रही है, साथ ही एयरपोर्ट पर सभी की जांच की जा रही है। हाल में विदेश से लौटे 14 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। उनकी जांच कराई जा रही है, सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि इन 14 लोगों में वो 6 लोग भी शामिल हैं, जो दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। उनकी भी सैंपलिंग की गई है और जांच कराई जा रही है। विदेशों से आने वाले लोगों पर प्रशासन विशेष नजर बनाए हुए हैं। नारसन बॉर्डर पर भी यात्रियों की जांच शुरू हो गई है। बीती शाम तक यहां 65 लोगों की कोविड जांच की गई। यहां दिल्ली, एनसीआर और पश्चिम यूपी से लोग उत्तराखंड में आते हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों की रैंडम एंटीजन जांच की जा रही है। काशीपुर और हरिद्वार में भी यात्रियों की जांच का काम चल रहा है। खटीमा में यूपी बॉर्डर पर पिछले दो दिन से यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।