दुखद खबर: ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत
गढ़वाल राइफल के जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है । इसके बाद से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Dec 2 2021 12:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। गढ़वाल राइफल के जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है । इसके बाद से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। सूबेदार आनंद सिंह वर्तमान में 21 गढ़वाल राइफल में में सेवारत थे। वो 10 सप्ताह के प्री ड्रिल कैडर के लिए लेंसडाउन में तैनात थे। नायाब सूबेदार आंनद सिंह मूल रूप से ग्राम मौली पो ओ कांचुआ तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली के निवासी थे। अचानक शारीरिक व्यायाम के दौरान वो गिर गए। मौके पर मौजूद साथियों ने आनन-फानन में सूबेदार आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। उनके पैतृक घाट लगासूं सोनला के मध्य में सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दुःखद घड़ी में भगवान इनके परिवार को कष्ट की शक्ति दे । ईश्वर दिवंगत आत्मा की अपने श्री चरणों मे स्थान दें।। विनम्र श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट को लेकर अलर्ट, WHO ने दी है बड़ी चेतावनी