उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आ रहा था सेना का जवान, दर्दनाक हादसे में हुई मौत
उत्तराखण्ड के लाल की ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु, 1 माह की छुट्टी लेकर घर लौट रहा था जवान-
Dec 3 2021 2:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखण्ड के जनपद चंपावत के मूल निवासी सेना के जवान की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई है। मृतक जवान चंपावत के लोहाघाट के गोरखा नगर का रहने वाला था। बता दें कि सेना का जवान एक माह की छुट्टी लेकर घर आ रहा था। घर लौटते वक्त उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया।हादसा बीते बुधवार को राजस्थान में हुआ। बता दें कि वह जैसे ही ट्रेन से उतरे उनके बैक का कुंदा ट्रेन में अटक गया और उसको निकालने की जद्दोजहद में ट्रेन चल पड़ी और वे भी ट्रेन के साथ घसीटते हुए चले गए जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई।गोरखा नगर निवासी मृतक जवान गौतम बहादुर महज 33 वर्ष के थे। उनकी मौत के बाद से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है और उनकी बूढ़ी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। अपने जीते जी अपने बेटे को दुनिया से अलविदा आखिर कौन मां कहना चाहेगी।
यह भी पढ़ें - दुखद खबर: ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत
33 वर्ष के मृतक जवान गौतम बहादुर कोटा राजस्थान में तैनात थे और वह बुधवार को अपनी रेजिमेंट से एक महीने का अवकाश लेकर अपने घर छुट्टी बिताने आ रहे थे। घर आने के लिए वो ट्रेन में सवार थे। गौतम ने देहरादून तक ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था। जब वह घर की ओर आ रहे थे तो, कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी, जिसमें से गौतम एक ट्रेन में बैठ गए। जैसे ही वह ट्रेन चलने लगी तो जवान गौतम को पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गए हैं, तो वह आनन-फानन में ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इस बीच उनका बैक का कुंदा दरवाजे में ही फंस गया और वह प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के साथ घसीटते हुए चले गए, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सेना जवान गौतम का पार्थिव शरीर कोटा से रवाना हो चुका है, जो आज शुक्रवार दोपहर तक लोहाघाट पहुंचेगा।