image: Chamoli dungri village nidhi become scientist in bhabha atomic research center

गढ़वाल: डुंगरी गांव की बेटी निधि को बधाई, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में बनीं वैज्ञानिक

चमोली के छोटे से गांव की nidhi sirswal अब bhabha atomic research center में वैज्ञानिक के तौर पर सेवाएं देंगी।
Dec 3 2021 2:46PM, Writer:Komal Negi

मेहनत, लगन और हौसले के बूते हर मुश्किल के बीच राह बनाई जा सकती है। पहाड़ की होनहार बिटिया nidhi sirswal ने इस बात को सच साबित कर दिखाया। उत्तराखंड के छोटे से गांव की रहने वाली 21 साल की निधि अब सबसे बड़े अनुसंधान केंद्रों में से एक bhabha atomic research center में वैज्ञानिक के तौर पर सेवाएं देंगी। निधी सिरस्वाल चमोली जिले के डूंगरी गांव की रहने वाली हैं। उनका वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। निधि सिरस्वाल ने बीते 24 सितंबर को वैज्ञानिक पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था। 12 नवंबर को निधि को इंटरव्यू के लिए मुंबई के अणु शक्ति नगर में बुलाया गया। बीते दिनों परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो पास होने वालों में अपनी निधि का नाम भी था। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

यह भी पढ़ें - देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर बनेगा एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर, जानिए खूबियां
निधि बचपन से ही मेधावी रही हैं। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इंटर की परीक्षा में वो 89 प्रतिशत, स्नातक की परीक्षा में 84 प्रतिशत और पीजी की परीक्षा में 80 फीसदी अंक लाने में सफल रहीं। निधि ने ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के तेग बहादुर खालसा कॉलेज और पीजी हंसराज कॉलेज से किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया। nidhi sirswal कहती हैं कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें जब भी परेशानी होती तो माता-पिता उनका हौसला बढ़ाते, उन्हें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करते, उन्हीं के सहयोग से निधि पहाड़ के छोटे से गांव से निकल कर Nidhi sirswal bhabha atomic research center तक का सफर तय कर पाई हैं। राज्य समीक्षा टीम की ओर से निधि को शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home