image: Nainital Tyre of truck broken in road

उत्तराखंड: सड़क पर चलते चलते अचानक निकला ट्रक का टायर, मचा हड़कंप

अचानक निकल गया नगर का कूड़ा इकट्ठा करने जा रहे नगर पालिका के वाहन का टायर, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना-
Dec 3 2021 6:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

नैनीताल में माल रोड पर बीते दिन एक गंभीर सड़क हादसा होने से बच गया। नगर का कूड़ा इकट्ठा करने जा रहे नगर पालिका के वाहन का टायर अचानक ही चलते-चलते निकल गया। वो तो गनीमत रही कि किसी को भी नुकसान नहीं हुआ। समय रहते चालक ने अनियंत्रित वाहन पर काबू पा लिया। वहीं लुढ़क रहे टायर की चपेट में राहगीर भी आते आते बचे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर समय रहते वाहन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं पाता तो बड़ा हादसा हो जाता। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की सुबह पालिका वाहन चालक संजय सिलेलान कूड़ा उठाने के लिए तल्लीताल की ओर जा रहा था। तभी अचानक माल रोड में चर्च के समीप पहुंचते ही अचानक वाहन का अगला टायर निकल गया।

यह भी पढ़ें - देहरादून में बीच सड़क पर दुखद हादसा, 31 साल के युवक की दर्दनाक मौत
टायर निकलने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। वो तो गनीमत रही कि संजय ने समय रहते अनियंत्रित ट्रक पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं टायर लुढ़कते हुए दूर जा पहुँचा। अच्छा हुआ कि कोई भी राहगीर टायर की चपेट में नहीं आया। बता दें कि कुछ समय पूर्व मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में भी कूड़ा गाड़ी खाली करते समय कूड़ा लिफ्टर डंपर के ऊपर पलट गया था। वाहन चालक और डंपर में मौजूद कर्मियों ने मुश्किल से कूदकर अपनी जान बचाई थी।पालिका वाहनों में आए दिन खामियां आने से कर्मी बेहद परेशान हैं। कर्मियों का कहना है कि वर्षों पुराने वाहनों को प्रयोग में लाया जा रहा है। इन पुराने वाहनों की सर्विस नहीं होने से इनको चलाना बेहद रिस्की है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home