image: Airtel 5 new plan to beat reliance jio- 0317

रिलायंस जियो का घमंड हुआ चूर-चूर...सबसे शानदार प्लान लाया एयरटेल !

Mar 26 2017 9:50AM, Writer:मीत

रिलायंस जियो के प्लान्स को टक्कर देने के लिए देश की तमाम कंपनियों ने हुंकार भरी है। इस बीच एयरटेल ने एक धमाकेदार ऑफर लॉ़न्च किया है। इस बार ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए डेटा प्लान्स लेकर आई है। इन प्लान्स को 5 तरीके से डिवाइड किया गया है। ये प्लान 299 रुपये से लेकर 1199 रुपये तक के हैं। सबसे पहले बात कंपनी के 299 रुपये के प्लान की करते हैं। इसमें आपको 425 मिनट लोकल और एसटीडी कॉल्स मिल रही हैं। इसके अलावा रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। इसमें 0.6 जीबी का 4 जी और 3 जी डेटा फ्री दिया जा रहा है। अब बात 399 रुपये वाले प्लान की करते हैं। इस प्लान में आपको 680 लोकल और एसटीडी मिनट फ्री, 1 जीबी डेटा, रोमिंग पर इनकमिंग कॉल्स फ्री हैं।

499 वाले प्लान में लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड, 6 जीबी का 3 जी और 4 जी डेटा दिया जा रहा है। वहीं 799 रुपये वाले प्लान आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही हैं। इसमें रोमिंग के दौरान भी इनकमिंग और आउटगोइंग फ्री, 9 जीबी का 3 जी और 4 जी डेटा दिया जा रहा है। अब बात 1199 वाले प्लान की करते हैं। इसमें हर तरह की कल्स अनलिमिटेड हैं। इसके अलावा रोमिंग के दौरान इनकमिंग और आउटगोइग कॉल्स भी अनलिमिटेड हैं। खास बात ये है कि इस प्लान में आपको 14 जीबी का 3 जी और 4 जी डेटा दिया जा रहा है। ये ऐसे प्लान है जो रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लान के जरिए एयरटेल जियो को काफी पीछे छोड़ सकता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home