image: Assistant professor bharti uttarakhand

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर निकली भर्ती, आज ही आवेदन करें

अगर आप भी सरकारी कॉलेज में शिक्षक बनकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें।
Dec 4 2021 4:53PM, Writer:Komal Negi

चुनावी साल में राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी सरकारी कॉलेज में शिक्षक बनकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के कुल 455 रिक्त पदों पर चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसरों के कुल 455 पद भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आगामी 24 दिसंबर-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के माध्यम से 26 विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट क्योंकि 24 दिसंबर है, इसलिए अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए महज 20 दिन का समय बचा है। भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/latestupdate/index/1091-Recruitments पर क्लिक करें। यहां आपको शैक्षिक योग्यता और आवेदन संबंधी दूसरी जानकारियां मिल जाएंगी। समय कम है, इसलिए जितना जल्दी हो नोटिफिकेशन पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर दें। सरकारी नौकरी पाने के शानदार मौके को हाथ से जाने न दें। जॉब संबंधी समाचारों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस विभाग में कई पदों पर भर्तियां


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home