image: Dehradun-Delhi Janshatabdi train facilities increased

देहरादून- दिल्ली आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, जनशताब्दी में बढ़ाई गई सुविधाएं

Dehradun-Delhi Janshatabdi train में अब ये मिलेंगी सुविधाएं..2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए
Dec 5 2021 4:40PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रेलवे की ओर से ट्रेनों में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कई ट्रेनों में सुविधाओं को बढ़ाया जा चुका है तो कई ट्रेनों में रेलवे बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली मशहूर Dehradun-Delhi Janshatabdi train में भी जल्द ही कुछ बेहतर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए ट्रेन के रैक बदल दिए गए हैं। नये रैक में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वहीं जनशताब्दी में सभी कोचों के अंदर आरामदायक सीटें भी लगाई गई हैं। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे की ओर से ट्रेनों में निरंतर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसी कड़ी में दून-दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के रैक भी बदल दिए गए हैं। वहीं पहले जनशताब्दी ट्रेन के आईसीएफ कोच थे, जो एलएचबी में बदल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अगले 48 घंटे 7 जिलों में बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Dehradun-Delhi Janshatabdi train- 15 कोच

Dehradun-Delhi Janshatabdi train facilities increased
1 /

रैक बदलने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।जनशताब्दी में कुल 15 कोच हैं, जिसमें एक कोच दिव्यांगों के लिए है और चार एसी कोच हैं। जबकि, नौ कोच सेकेंड एसी श्रेणी के हैं।

Dehradun-Delhi Janshatabdi train- आरामदायक सफर

Dehradun-Delhi Janshatabdi train facilities increased
2 /

नए कोचों की लंबाई भी बढ़ गई है, जिससे यात्रियों के बैठने की क्षमता भी बढ़ी है। साफ-सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। कोच में आरामदायक सीटें भी लगाई गई हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home