उत्तराखंड: डेढ़ साल बाद चल पड़ी कोटद्वार-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन, आम लोगों को मिली बड़ी राहत
कोरोना के समय से बंद हुई Kotdwar - Najibabad Passenger Train का संचालन एक बार फिर से शुरू हो चुका है।
Dec 6 2021 11:53AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
नजीबाबाद-कोटद्वार पैसेंजर ट्रेन के संचालन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां, कोरोना के समय से बंद हुई Kotdwar - Najibabad Passenger Train का संचालन एक बार फिर से शुरू हो चुका है। लगभग पौने दो वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छुक-छुक आवाज सुनाई दी। बीते रविवार सुबह करीब पौने 10 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। पैसेंजर सेवा शुरू होने से आमजन को काफी राहत मिली है। बता दें कि नजीबाबाद-कोटद्वार ट्रेन का संचालन भी कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्ष मार्च में प्रभावित हुआ था। कोरोना संक्रमण के पूर्व कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य तीन पैसेंजर ट्रेन चलती थी। लॉकडाउन के कारण इन सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया। करीब पौने दो वर्ष के बाद रेल विभाग ने आखिरकार कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच 1 पैसेंजर ट्रेन शुरू की है। यह सुबह 8:55 मिनट नजीबाबाद से कोटद्वार को चली और पौने 10 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। रेल में 50 से भी अधिक यात्री कोटद्वार पहुंचे। 10:10 मिनट पर रेल फिर से सवारियां लेकर नजीबाबाद वापस लौट गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दूर होगी हल्द्वानी की सबसे बड़ी परेशानी, भारी जाम से राहत देगा मास्टरप्लान
Kotdwar - Najibabad Passenger Train
1
/
आम जनता पैसेंजर ट्रेनों में सफर करना इसलिए अधिक पसंद करती है क्योंकि उसका किराया बसों और टैक्सियों के मुकाबले बेहद कम और किफायती होता है। कोरोना काल में 3 पैसेंजर ट्रेन बंद होने के कारण लोगों को नजीबाबाद से कोटद्वार और कोटद्वार से नजीबाबाद तक का सफर टैक्सी और बसों में करना पड़ता था जिसमें काफी अधिक पैसे लगते थे इस वजह से पैसेंजर लंबे समय से कोटद्वार से नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन के संचालित होने का इंतजार कर रहे थे।
Kotdwar - Najibabad Passenger Train started
2
/
रविवार को रेल से कोटद्वार पहुंचे लोगों ने बताया कि रेल में मात्र 10 रुपये किराया है। जबकि, बस और टैक्सी का किराया काफी अधिक है। उन्होंने पहले की तरह शाम को भी कोटद्वार से नजीबाबाद के मध्य पैसेंजर सेवा शुरू करने की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि रविवार से एक पैसेंजर सेवा शुरू कर दी गई है। मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार आगे की सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।