अस्पताल में IAS Deepak Rawat
1
/
आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान एक्सरे विभाग, अल्ट्रासाउंड मशीन, जन औषधि केंद्र, ब्लड बैंक और ओपीडी के साथ ही अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आम नागरिक को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति अपने इलाज के लिए आता है उसे सभी दवाइयां अस्पताल से ही मिलें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। शौचालय में मरीजों के लिए हैंडवाश, गर्म पानी मुहैया कराया जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
IAS Deepak Rawat हैं कुमाऊं कमिश्नर
2
/
इस दौरान आयुक्त ने मरीजों के तीमारदारों से उनका हाल-चाल भी पूछा। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने चिकित्सालय में किए जा रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकारियों ने आयुक्त दीपक रावत को अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्यों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों की जानकारी दी।