Dehradun Railway Station Train List
1
/
बता दें कि देहरादून काठगोदाम के बीच में चलने वाली दून नैनी जनशताब्दी में चार कोच बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में नैनी जन शताब्दी में 12 कोच मौजूद हैं। इस वजह से ट्रेन के अंदर बर्थ मिलने में यात्रियों को दिक्कत होती है और कई यात्री वेटिंग लिस्ट में ही लटके रह जाते हैं और उनकी टिकट कंफर्म नहीं हो पाती है। आखिरकार नैनी जन शताब्दी में 12 से बढ़ाकर 16 कोच किए जाएंगे जिसके बाद वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा और यात्री बिना इंतजार के यात्रा कर सकेंगे। वहीं नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी में भी 15 से बढ़ाकर 17 कोच किए जाएंगे।
Dehradun Railway Station Train List 2
2
/
देहरादून-कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 15 से बढ़ाकर 18 कोच, देहरादून-इंदौर उज्जैनी एक्सप्रेस में 15 से बढ़ाकर 18 कोच, देहरादून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस व कुंभ एक्सप्रेस में 15 कोच से बढ़ाकर 18 कोच, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 से बढ़ाकर 17 कोच व देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ति गंगा एक्सप्रेस में 15 कोच से बढ़ाकर 17 कोच किया जाना तय हुआ है। सभी ट्रेनों में कुल मिलाकर 18 कोच बढ़ जाएंगे। बोर्ड से स्वीकृति व कोच मिलते ही इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ जाएगी।