उत्तराखंड: 2 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए बंद हुआ डिग्री कॉलेज
Haldwani में Indira Priyadarshini College की दो छात्राओं में मंगलवार को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
Dec 8 2021 12:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। धीरे धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इस बीच एक बड़ी खबर है। ये खबर हल्द्वानी से है। Haldwani में Indira Priyadarshini College की दो छात्राओं में मंगलवार को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉलेज प्रशासन को इस बारे में खबर की गई और इसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कैंपस और क्लासरूम्स को सेनेटाइज कराया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसडी तिवारी ने बताया कि कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार को हुई सैंपलिंग में इन छात्राओं के पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के ओमिक्रोन का डर सता रहा है। भारत में भी कोरोना के ओमिक्रोन वायरस की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में सावधानी बरतें। ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। फेस मास्क जरूर पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, आज 21 लोग पॉजिटिव..5 कंटेनमेंट जोन बने