ये हैं Harnaaz Kaur Sandhu
1
/
साल 2018 में हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता के में 75 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।
Harnaaz Kaur Sandhu को बधाई
2
/
इस रेस में मिस थाईलैंड, मिस स्वीडन, मिस यूएसए, मिस यूक्रेन, मिस कैमरून, मिस वेनेजुएला, मिस ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, मिस ब्राजील समेत कई सुंदरियों ने हिस्सा लिया। लेकिन सभी को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किया है.