उत्तराखंड: जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई बहादुर लीला देवी, सिर पर आए 30 टांके
घास काटने गई महिला-बाघ का हुआ आमना-सामना, महिला ने बहादुरी दिखाते हए दरांती से किया हमला
Dec 13 2021 4:18PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बाघ और गुलदार की धमक से लोग बेहद परेशान हैं। मानव वन्यजीव संघर्ष का ताजा मामला Haldwani से सामने आया है। हल्द्वानी में दमुआढूंगा क्षेत्र (Damuadhunga ) में घास काटने गई एक महिला Leela Devi पर बाघ (Tiger) ने जानलेवा हमला कर दिया। वो तो महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बाघ से जमकर मुकाबला किया। महिला के हाथ में दरांती थी जिससे महिला ने बाघ के ऊपर कई बार वार किए। महिला द्वारा हिम्मत दिखाने के बाद और बाघ के ऊपर दरांती से हमला करने के बाद बाघ वापस जंगलों की ओर भाग गया। हालांकि इस संघर्ष में महिला को भी काफी चोट लगी है। महिला के साथ आईं दो महिलाओं ने उसे खून से लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला के सिर पर 30 टांके आए हैं। दरअसल शिवपुरी दमुवाढूंगा ज्वाहर ज्योति निवासी लीला लटवाल (45) पत्नी घनश्याम लटवाल बीते रविवार सुबह घास काटने पास के जंगल में गई थी। करीब 11 बजे वहां बाघ आ गया और बाघ ने महिला के ऊपर गंभीर रूप से हमला कर दिया और महिला का सिर पकड़ कर घसीटकर उसे जंगल की ओर ले जाने लगा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में गजब हाल है, डॉक्टर साहब ने दर्द वाले दांत के बजाय सही-सलामत दांत तोड़ दिया
वो तो लीला ने हिम्मत नहीं हारी और बाघ का सामना करते हुए दरांती से बाघ के सिर पर लगातार हमला करती रही। लीला ने पत्थर से भी बाघ के ऊपर हमला किया। लीला के हमले से कुछ दूर ले जाकर बाघ ने लीला को छोड़ दिया और कुछ दूर जाकर लगातार महिला को घूरने लगा। तभी लीला जमीन से उठ खड़ी हुई और पास में घास काट रहीं अपनी साथी मंजू और राधा को आवाज लगाई। से घायल लीला को किसी तरह से सड़क तक लेकर आईं। वहां वे एक ऑटो वाले की मदद से लीला को बेस अस्पताल तक ले गईं। बेस में डॉक्टरों ने लीला के सिर पर 30 और पीठ व कंधों पर करीब 10 टांके लगाए। फिलहाल लीला की हालत में सुधार है। वन विभाग द्वारा लीला को उचित मुआवजा दिया जाएगा