उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, UKSSSC में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती..कल से आवेदन शुरू
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, 76 पदों पर होगी जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती (UKSSSC Group C Recruitment) कल से आवेदन शुरू
Dec 14 2021 12:03PM, Writer:अनुष्का
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) (UKSSSC Group C Recruitment) ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों के 76 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रख रहे हैं तो बिना देरी के जल्द ही यूकेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें। 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 28 जनवरी को आवेदन की अंतिम तारीख है। 30 जनवरी तक फीस भर सकते हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, यूजेवीएनएल में 25, पिटकुल में पांच, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में दस, जल विद्युत निगम में 15, जल विद्युत निगम विभाग में दस और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 11 पदों को मिलाकर कुल 76 पदों पर भर्ती होगी। 15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। 30 जनवरी तक फीस जमा करा सकते हैं। सभी वर्गों के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वह एक बार सभी प्रविष्टियों को चेक कर लें। आवेदन पत्र भरने के लिए प्रदेशभर के कॉमन सर्विस सेंटरों को भी अधिकृत किया गया है। वहीं ग्रामीण व दूरस्थ खेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर भी उपलब्ध हैं। वहां जाकर वे आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKPSC में 318 पदों पर भर्ती..जल्दी करें अप्लाई
UKSSSC Group C Recruitment Online apply
1
/
कुल 76 रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 28 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UKSSSC Group C Recruitment exam date
2
/
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून 2022 बताया गया है। आप भी तैयारी कर लें।