उत्तराखंड: आज CoronaVirus के 29 नए केस, 16 दिनों में 7 लोगों की मौत, Omicron की भी दस्तक
बीते 24 घंटे में 29 नए coronavirus केस दर्ज हुए हैं, 30 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अभी भी उत्तराखंड में Corona Virus के 168 एक्टिव केस हैं। सावधान रहिये..
Dec 21 2021 6:50PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। पूरा विश्व इस महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस बीच आये दिन Corona Virus के नए-नए वरिएन्ट सामने आ रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं ताकि आप लोग सावधान रहें। आज अभी उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आये हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में Corona Virus के 168 एक्टिव केस अभी भी हैं।
Omicron in Dehradun
बीते दिन देहरादून में एक COVID पॉजिटिव दंपत्ति #Omicron संदिग्ध पाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दंपत्ति दिल्ली में अपने Omicron पॉजिटिव रिश्तेदारों से मिला था, जो कतर की यात्रा करके अभी अभी वापस लौटे हैं। देहरादून में दंपत्ति के अपार्टमेंट को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित लिया गया है। वैसे अभी इस दंपत्ति की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आगे आज की कोरोना रिपोर्ट पढ़िए...
आज यानी कि 21 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में coronavirus के 29 नए मामले सामने आये हैं, उनमें 7 केस देहरादून में, 9 हरिद्वार में, 6 नैनीताल में, 1 पौड़ी गढ़वाल में और 6 मामले पिथोरागढ़ में दर्ज किये गए हैं। इसके साथ ही आज BC Joshi Hospital (DRDO) नैनीताल में एक मृत्यु coronavirus से दर्ज की गयी है। पिछले 16 दिनों में यानि 5 दिसंबर 2021 से अभी तक उत्तराखंड में कोरोना से कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 5 दिसंबर को 3 लोगों की, 10 दिसंबर को 1 व्यक्ति की, 15 दिसंबर को 1 व्यक्ति की, कल यानि 20 दिसंबर को बागेश्वर के एक बुजुर्ग की और 1 मौत आज भी रिकॉर्ड की गयी है। यही हालात रहे तो इस बार भी lockdown लगने के पूरे आसार लग रहे हैं। राज्य समीक्षा आप सभी लोगों से कोरोना के इस दौर में पूरी सावधानी रखने की अपील करता है।