image: CM Dhami Praises the work of Sona Sajwan in Pratap Nagar

टिहरी को मिली करोड़ों की सौगात, सोना सजवाण के विकास कार्यों पर CM ने लगाई मुहर

CM Dhami ने 74 करोड़ 55 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण में ग्रामीण निर्माण विभाग की 06 जबकि लघु सिंचाई विभाग की एक योजना शामिल है। पढ़िए..
Dec 23 2021 3:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा घनसाली के अंतर्गत अमन रेजीडेंसी लॉज प्रांगण चमियाला में विभिन्न विकास की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 करोड़ 38 लाख लागत की कुल 07 योजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि 74 करोड़ 55 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण में ग्रामीण निर्माण विभाग की 06 जबकि लघु सिंचाई विभाग की एक योजना शामिल है। शिलान्यास में लोक निर्माण विभाग की 15, ग्रामीण निर्माण विभाग की 04 जबकि जल संस्थान व जल निगम की एक-एक योजना शामिल है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह की पहल को हाथों हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनभावनाओं के तहत घनसाली क्षेत्र को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए की गई 42 मांगो को प्रस्ताव में शामिल किए जाने की बात कही। यहां आपको बता दें कि टिहरी गढ़वाल जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण जल संरक्षण सहित ऐसी कई योजनाओं पर काम करती रही हैं, जिनसे टिहरी गढ़वाल और प्रताप नगर क्षेत्र की जनता को वाकई बहुत लाभ हुआ है।

21वीं सदी उत्तराखंड की: CM Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जब 25वां स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी एवं आदर्श राज्य होगा। इससे पहले PM नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड आने पर कहा था कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उत्तराखंड में प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 साल का रोड मैप तैयार करने को कहा गया हैं। cm धामी ने कहा लोगों की राय एवं संवाद, विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा पलायन रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर आने वाले सालों में किस तरह सरकार और जनता के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जाए इसके लिए सरकार ने बोधिसत्व विचार श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी लोगों से सुझाव ले रही है।

घनसाली में CM Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घोषणा की जा रही हैं, उन सभी का समय पर शासनादेश भी किया जा रहा है। हर घोषणा से पहले उनका वित्तीय आकलन भी किया जाता है। उन्होंने कहा हम राजनीति में लोकनीति पर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांगों को देखते हुए पी.आर.डी जवानों, उपनल कर्मियों,ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है। सरकार उत्तराखंड आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन को भी बढ़ाने का कार्य कर रही है। CM धामी ने कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे चौबीस हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही पुलिस भर्ती की मांग को भी सरकार ने पूरा करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरलीकरण समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का कार्य कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home