image: Virendra Singh of Munsiyari Sets Example becomes Lieutenant Colonel

मुनस्यारी के सपूत वीरेन्द्र को सैल्यूट, कड़ी मेहनत से बने सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल

पिथौरागढ़, Munsiyari के Virendra Singh को बधाई, भारतीय सेना में बने lieutenant colonel, गांव में छाई खुशी की लहर..
Dec 24 2021 11:59AM, Writer:कोमल नेगी

सबसे पहले Munsiyari के Virendra Singh को बधाई, जो कि भारतीय सेना में lieutenant colonel बने हैं। उत्तराखंड और भारतीय सेना के बीच का अटूट संबंध दिन-प्रतिदिन और अधिक मजबूत होता रहता है। उत्तराखंड के महत्वाकांक्षी युवाओं को सलाम है कि वे घर परिवार की चिंता को परे रख देश प्रेम को प्राथमिकता देते हैं और सरहद पर हर कड़ी मुश्किल में भी हार नहीं मानते। आज हम आपका परिचय उत्तराखंड के विकास खंड मुनस्यारी के तल्ला जोहार के अति दुर्गम गांव निवासी विरेंद्र सिंह से कराने जा रहे हैं जो कि भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं। वे अपने गांव से इतने बड़े अफसर बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनके सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर छा गई है। वहीं उनके गांव सहित पूरे तल्ला जोहार में जश्न का माहौल साफ देखने को मिल रहा है। कोट्यूड़ा गांव से इससे पहले कोई भी सेना में इतना बड़ा अफसर नहीं बना है।

ग्राम प्रधान बांसबगड़ दीपक जोशी, प्रधान खेतभराड़ भागीरथी देवी, प्रधान कोट्यूड़ा तुलसी बथ्याल, प्रधान बजेता भावना देवी,प्रधान डुंगरी रमेश सिंह, प्रधान बरा राजेंद्र कुमार, प्रधान सेलमाली ऊषा देवी, त्रिलोक बिष्ट, राजेंद्र राणा, लाल सिंह पवार, मनोहर दशौनी, नंदन कुमार, डिगर सिंह पवार सहित जनता ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने वीरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव बताया है। विरेंद्र सिंह ने केंद्रीय विद्यालय रानीखेत से पढ़ाई पूरी की। बाद में उनका सेना में सिपाही पद पर चयन हुआ। अपनी लगन और मेहनत से Munsiyari के Virendra Singh ने सेना में कमीशन क्वालीफाई किया और अब सेना में lieutenant colonel बने हैं। हाल निवासी हल्द्वानी विरेंद्र सिंह के सेना में अधिकारी बनने से क्षेत्र की जनता के बीच हर्षोल्लास का माहौल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home