उत्तराखंड में जल्द लग सकती है आचार संहिता, देहरादून में चुनाव आयोग की टीम
माना जा रहा है कि Uttarakhand assembly elections के मद्देनजर जल्द ही Code of Conduct लग सकती है। Election Commission Team की टीम Dehradun पहुंच गई है।
Dec 24 2021 4:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
Uttarakhand assembly elections करीब है। राजनीतिक पार्टियों के साथ ही Election Commission भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रदेश में जल्द ही Code of Conduct यानी आचार संहिता लग सकती है। चुनाव संबंधी तैयारियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंची। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ दो दिन के लिए उत्तराखंड दौरे पर आए। इस दौरान वो उत्तराखंड चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। दो दिन बैठकों का दौर चलेगा। जिसमें अधिकारियों के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ जो टीम देहरादून पहुंची है, उसमें निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय व आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। सभी वरिष्ठ अधिकारी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। आगे पढ़िए...
शुक्रवार को आयोग की टीम स्वीप गतिविधियों के संबंध में जानकारी देगी। इसके साथ ही दिव्यांगजन, युवाओं, महिलाओं व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से भी वार्ता की जाएगी। इसके बाद आयोग की टीम निर्वाचन व्यय निगरानी समितियों के साथ बैठक करेगी। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी आयोग की टीम की बैठक होगी। निर्वाचन व्यय निगरानी एजेंसियों से भी बातचीत की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही दिव्यांगजनों, युवा, महिला और 80 वर्ष से अधिक आयु के कुछ मतदाताओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद Election Commission की ओर से मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। पुलिस प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुटा है। बीते दिन चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए हिमाचल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई। माना जा रहा है कि इस दौरान Uttarakhand assembly elections के लिए आचार संहिता (Code of Conduct) की तैयारियों पर भी बात हो होगी।