उत्तराखंड: शादी में DJ पर नहीं बजा फेवरेट गाना, लोगों ने DJ वाले का सिर फोड़ दिया
शादी में डीजे पर नहीं बजाया मनपसंद गाना, ग्रामीणों ने डीजे संचालन की करदी पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Dec 24 2021 10:06PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के हरिद्वार में गजब हो गया। यहां पर कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते। अक्सर शादी और पार्टियों में डीजे बुलाए जाते हैं। रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में भी हाल ही में एक पार्टी के लिए डीजे बुक किया गया मगर उस डीजे वाले को नहीं पता था कि वहां पर लोगों के मनपसंद गाने ना बजाने का अंजाम दर्दनाक साबित होगा। दरअसल शादी में डीजे पर मनपसंद गाना ना बजाने पर कुछ ग्रामीणों ने डीजे संचालक की जबरदस्त पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि डीजे वाले की इतनी बुरी तरह से पिटाई हुई कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई। और तो और उन्होंने उसके उपकरण भी क्षतिग्रस्त कर दिए। वहीं पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल रुड़की के रामनगर के निवासी ललित कुमार शादी समारोह में डीजे बजाने का काम करते हैं।
थाना भगवानपुर क्षेत्र के दयालपुर निवासी गौतम ने बीती 19 दिसंबर को कोतवाली के ग्राम मोहम्मदपुर जट में ललित कुमार को डीजे बजाने के लिए बुक किया। बुकिंग के दिन ललित कुमार डीजे के उपकरण लेकर वहां पहुंच गया। पार्टी के दौरान ललित कुमार डीजे में गाने बजा रहा था। तब गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने उसके द्वारा बजाए गए गानों को लेकर आपत्ति जताना शुरू किया और अपने मनपसंद गाने नहीं बजाने की बात करने लगे। ललित द्वारा मनपसंद गाना ना बजाने पर बाबूराम, अमन रितिक एवं अन्य लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। केवल इतना ही नहीं उन्होंने उसके सभी उपकरण भी तोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए। पीड़ित ललित कुमार ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जांच-पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।