अभी अभी: उत्तराखंड में आज 42 लोग पॉजिटिव, 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत
उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 42 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 34 लोग रिकवर हुए हैं ... सावधान रहने की जरुरत है...
Dec 25 2021 6:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज की रिपोर्ट को देखें तो coronavirus से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 42 नए लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत लोग अकेले देहरादून में पॉजिटिव पाए गए हैं। रहत की बात ये है कि आज 34 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हम आप से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में आज एक्टिव केस बढ़ कर 237 हो गए हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 344766 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 330920 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज हुई एक और मृत्यु से अभी तक पूरे उत्तराखंड में कुल मिलाकर 7416 मरीजों की मौत इस कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से हुई है, बीते चौबीस घंटो की बात करें तो आज 25 दिसंबर 2021 को यानि कि शनिवार को देहरादून में 21, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 9, टिहरी गढ़वाल में 2, उत्तरकाशी में 1 और उधमसिंह नगर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। आगे पढ़िए..
उत्तराखंड में अभी कुल कोरोना संक्रमितों की बात करें तो वर्तमान में अल्मोड़ा में 5, चमोली में 1, चम्पावत में 2, देहरादून में 81, हरिद्वार में 26, नैनीताल जिले में 43, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 1, टीहरी गढ़वाल में 6, उधमसिंह नगर में 35 और उत्तरकाशी में 1 व्यक्ति अभी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार है।
देहरादून जनपद में आज एक व्यक्ति की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है, इस व्यक्ति की मौत Govt. Doon Medical College में रिकॉर्ड की गयी है। देहरादून में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3525 पंहुच गयी है। राज्य समीक्षा का सभी पाठकों से निवेदन है कि सावधान रहें और कोविड गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करें।