image: 3 new patients Omicron positive in Uttarakhand

अभी अभी: उत्तराखंड में 3 नए मरीज ओमिक्रोन पॉजिटिव..बढ़ने लगा खतरा, सावधान रहें

Uttarakhand में Omicron का खतरा लगातार बढ़ रहा है। आज 3 मरीज ओमिक्रोन पॉजिटिव मिले हैं।
Dec 27 2021 7:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

Uttarakhand में Omicron खतरा बढ़ रहा है. इस वक्त पूरे देश में खतरनाक माने जाने वाले ओमिक्रोन वैरियंट के शिकार हो रहे हैं। WHO द्वारा ओमिक्रोन को खतरनाक वायरस की श्रेणी में डाला गया है। इस बीच इस वायरस से उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। देहरादून में एक युवती के ओमिक्रोन पॉजिटिव मिलने के बाद ओमिक्रोन का खतरा शुरू हो गया था।

4 Omicron Cases in Uttarakhand including 3 New Found Today:

अब 3 नये मरीज पॉजिटिव निकले हैं। खबर है कि हरिद्वार और देहरादून में 3 नए ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इस प्रकार राज्य में ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4 हो गयी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा० तृप्ति बहुगुणा ने नए ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी दी। आगे पढ़िए...

1 New Omicron Case in Haridwar:

उन्होंने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पल मेला चिकित्सालय, हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच उपरान्त पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मरीज को आईसोलेट कर जरूरी कदम उठाए गए हैं।

2 New Omicron Cases in Dehradun:

इसके अलावा राजपुर रोड, देहरादून निवासी दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक 74 वर्षीय पुरूष है और एक 65 वर्षीय महिला है। इन में ओमिक्रोन वेरियन्ट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, यह दोनो मरीज दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आये थे। Uttarakhand में Omicron खतरा बढ़ रहा है, इसलिए सावधान रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home