image: Car fell in a ditch near Pipalkoti of Chamoli

गढ़वाल में भीषण हादसा..गहरी खाई में गिरी कार, ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की मौत

दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी के पास एक कार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किरोली गांव के प्रधान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
Dec 28 2021 12:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी के पास एक कार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में किरोली गांव के प्रधान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इसके अलावा कार में सवार अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पीपलकोटी के पास किरोली मोटर मार्ग पर हादसा

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक कार 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर गोविंद लाल की मौत हो गई। जबकि ग्राम प्रधान दिनेश लाल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा किरोली गांव के मुकेश लाल और संदीप लाल गंभीर रूप से घायल है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home