image: 0001 Number Plate Purchased for 1 lacs 63 thousand in Rishikesh

उत्तराखंड: शौक बड़ी चीज है, 1.63 लाख में बिकी कार की 0001 नंबर प्लेट

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक शख्स ने अपनी कार की 0001 नंबर प्लेट के लिए 1.63 लाख रुपये खर्च कर दिए। पढ़िए...
Dec 28 2021 5:09PM, Writer:कोमल नेगी

शौक बड़ी चीज है। वीआईपी नंबर प्लेट लगी गाड़ी का अलग ही टशन होता है। यही वजह है कि शौकीन लोग अपनी गाड़ियों और मोबाइल के स्पेशल नंबर के लिए खूब पैसे उड़ाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश में सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी कार के लिए 0001 नंबर लेने के लिए लाखों रुपये खर्च कर डाले। ऋषिकेश में पसंदीदा नंबर के लिए हुई नीलामी में यूके 14 जे 0001 नंबर सबसे महंगा बिका। इसकी बोली

1 लाख 63 हजार रुपये की नंबर प्लेट

। हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में चार पहिया वाहनों के लिए पसंदीदा नंबर की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें सबसे पहले यूके 14 जे 0001 की बोली लगाई गई। आगे पढ़िए...

नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद यूके 14 जे 0001 नंबर को पाने के लिए एक वाहन मालिक ने सर्वाधिक 1 लाख 63 हजार रुपये की बोली लगाई। 1,63,000 रुपये की बोली लगाने वाले शख्स ने इस वीआईपी नंबर को अपने वाहन के लिए बुक करा लिया है। दूसरे नंबर पर 9999 वाहन नंबर के लिए बोली लगाई गई। जो कि 35000 रुपये में नीलाम हुआ।

परिवहन निगम ने शुरू की है मनचाहे नंबर की स्कीम:

बता दें कि उत्तराखंड में परिवहन विभाग की ओर से वाहनो के लिए मनचाहे नंबर की स्कीम लागू की गई है, जिसे लेकर अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। फैंसी नंबरों के साथ-साथ अपनी पसंद के दूसरे नंबरों को अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है। लोग वाहनों के मनपसंद नंबर लेने के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार बैठे हैं, जिससे सरकार को भी एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिल रहा। एआरटीओ ने बताया कि वाहनों के पसंदीदा नंबर की नीलामी से दो लाख आठ हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home