उत्तराखंड: ओमिक्रोन को लेकर गाइडलाइन जारी, जिलाधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश
Uttarakhand में Coronavirus रोकथाम के लिए नई guideline जारी की गई है। इसके तहत सभी जिलाधिकारियों को संक्रमण रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
Dec 29 2021 2:33PM, Writer:कोमल नेगी
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए। ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से Uttarakhand में Omicron Virus की रोकथाम के लिए नई guideline जारी की गई है।
Chief Secretary SS Sandhu Releases Omicron Guidelines:
इसके तहत मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कोरोना संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए जिलाधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिन इलाकों में मरीज बढ़ रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए बचाव एवं सुरक्षा के कड़े उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही शादी समारोह और अंत्येष्टि में शामिल होने वालों की संख्या सीमित करने को भी कहा। शासन की ओर से जारी एसओपी में जिलाधिकारियों को कंटेनमेंट स्ट्रेटेजी, टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, सर्विलांस, क्लीनिकल प्रबंधन, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। आगे पढ़िए...
सरकार ने सर्विलांस के नियमों में भी बदलाव किया है। संक्रमितों की समय रहते पहचान के लिए एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए कम से कम 25 लोगों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की गई है। जिलाधिकारियों को कोरोना मरीज बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू, भीड़ पर प्रतिबंध के साथ ही कार्यालयों, उद्योगों व सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाने को कहा गया है।
स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन की त्रिस्तरीय कमेटी गठित:
सरकार ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन की एक त्रिस्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जो सर्विलांस के कार्य पर नजर रखेगी। बता दें कि राज्य में Omicron Virus संक्रमण के 4 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार तीसरी लहर को लेकर आशंकित है और इसी को देखते हुए सर्विलांस बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाए और अगर ट्रैवल हिस्ट्री और कांट्रेक्ट हिस्ट्री हो तो सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए। सभी जिलों को सर्विलांस को बढ़ाने के लिए कहा गया है। ध्यान रखिए… Uttarakhand में Omicron variant को लेकर नई guideline जारी की गई है। पालन जरूर करें।