image: Arvind Kejriwal to Visit Dehradun for AAP Uttarakhand Election 2022 Rally

कल देहरादून में केजरीवाल, उत्तराखंड को देंगे 5वीं गारंटी..परेड ग्राउंड से नवपरिवर्तन की शुरुआत

कल Dehradun पहुंचेंगे Aam Aadmi Party के शीर्ष नेता Arvind Kejriwal, परेड ग्राउंड से नवपरिवर्तन की करेंगे शुरुवात।
Jan 2 2022 7:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के छठे दौरे पर कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के शीर्ष नेता Arvind Kejriwal Dehradun पहुंच रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कल देहरादून पहुंच कर परेड ग्राउंड से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैl कल सुबह अरविंद केजरीवाल 10.35 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कर सीधे वहां से बीजापुर जाएंगे। बीजापुर में वो पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद दोपहर में 2 बजे के लगभग वो परेड ग्राउंड पहुंचकर वहां मौजूद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित कर वो सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे । जहां से वो दिल्ली के लिए निकल जायेंगे। उन्होंने कहा,कल परेड ग्राउंड में सैनिक सम्मान समारोह भी रखा गया,इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा आप पार्टी के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अलग अलग विंगों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है। आगे पढ़िए...

आप कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा, कल की इस विशाल रैली के लिए आप पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैl आप पार्टी की यह रैली ऐतिहासिक रैली होने जा रही है जो बीजेपी और कांग्रेस से बड़ी रैली साबित होगीl इस रैली में जहां एक और पूरे प्रदेश से सैकड़ों आप कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने देहरादून पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता भी इस रैली को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि स्थानीय जनता अब कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों से ऊब चुकी है और काम की राजनीति करने वाली आप पार्टी की योजनाओं को सराह रही है.. दीपक बाली ने आगे बताया कि आप कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोग भी इस रैली में आकर इस रैली को सफल बनाने का काम करेंगे वही दूर दूर से आए कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के लिए बैठने का पूरा इंतजाम यहां पर किया गया है.. आगे पढ़िए ...

साथ ही जिन वाहनों से कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे उनके पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था पार्टी द्वारा तैयार कर ली गई हैl अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से एक बड़ी घोषणा करते हुए उत्तराखंड को पांचवीं गारंटी दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले केजरीवाल 5 बार उत्तराखंड आ चुके हैं और अपने इन दोनों में वह चार बड़ी घोषणाएं उत्तराखंड के लिए कर चुके हैं जिसमें अभी तक कुल 27 लाख से ज्यादा लोग अलग-अलग योजनाओं से जुड़कर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। आप कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा, कल की इस विशाल रैली के लिए आप पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैl


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home