देहरादून में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
कोरोना की पहली और दूसरी लहर की शुरुआत दून से ही हुई थी। अब कोरोना की तीसरी लहर भी राजधानी देहरादून से ही उभरती दिख रही है।
Jan 2 2022 7:58PM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना की दूसरी लहर थमने के छह महीने बाद प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। नए साल के पहले दिन प्रदेश में कोरोना के 118 नए केस मिले। अगले दिन यानी आग 259 लोग पॉजिटिव मिले। आज भी देहरादून 71 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा बुरे हाल देहरादून जिले के हैं।
Big Risk of Corona Community Transmission:
देहरादून कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। हालात कितने बिगड़ चुके हैं, इसका अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि पिछले एक हफ्ते में मिले कुल कोरोना मामलों के पचास प्रतिशत मरीज केवल देहरादून में मिले हैं। इस तरह राजधानी देहरादून एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनने लगी है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर की शुरुआत दून से ही हुई थी। अब कोरोना की तीसरी लहर भी राजधानी देहरादून से ही उभरती दिख रही है।
राज्य में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 304 नए मरीज मिले। जिनमें से 150 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं। यही नहीं नए साल के पहले दिन उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के चार नए मामले भी सामने आए हैं, जिनमें से तीन मरीज देहरादून के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो सख्ती बढ़ाई जाएंगी। आगे पढ़िए...
ऋषिकेश में रह रहे गुजरात के एक युवक में भी ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, 4 मरीज ठीक हो चुके हैं। देहरादून के तीन लोगों में से एक 28 वर्षीय युवक गुरुग्राम से दून आया था। दूसरा संक्रमित त्यागी रोड निवासी एक 23 साल का युवक है। जबकि तीसरा भी त्यागी रोड निवासी एक 15 वर्षीय किशोर है।
विशेषज्ञों ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई है। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रयास चल रहे हैं। जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन आदि बनाए जा रहे हैं। लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए।
देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में लोग राजधानी देहरादून पहुंचते हैं। हर दिन बड़ी संख्या में लोग दून से इधर-उधर के जिलों में भी जाते हैं। ऐसे में राजधानी का बढ़ता संक्रमण जल्द ही अन्य जिलों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। राज्य समीक्षा का सभी पाठकों से निवेदन है कि कोरोना को लेकर जारी की जा रही सभी गाइडलाइन्स का पालन करना सुनिश्चित करें।