image: Youth Died as Bike fell from Laltappad flyover in Dehradun

देहरादून में भीषण हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी बाइक..युवक की दर्दनाक मौत

हरिद्वार-देहरादून रोड पर लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक कार पलट गई। एक बाइक फ्लाईओवर से नीचे गिर गई।
Jan 4 2022 4:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बीच देहरादून में एक दर्दनाक हादसे की खबर है। हरिद्वार-देहरादून रोड पर लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

हरिद्वार-देहरादून रोड: फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा

घटना आज दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई। दुखद बात ये है कि कार पलटने से एक बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और बाइक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को खबर की।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार में भी कुछ लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें भी गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home