image: Uttarakhand Cabinet Meeting 5 January focusing Coronavirus

उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग आज, कोरोना को लेकर होंगे बड़े फैसले..इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

धामी कैबिनेट की मीटिंग में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सख्त फैसले लिए जा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर..
Jan 5 2022 11:23AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में एक तरफ विधानसभा चुनाव और दूसरी तरफ कोरोनावायरस फैलने का डर। एक तरफ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां मैदान में मजबूत पकड़ बनाने में जुटी हुई हैं तो दूसरी तरफ कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में भी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।

CM Dhami to held Cabinet Meeting on Coronavirus:

ऐसे में आज होने वाली धामी कैबिनेट की मीटिंग में क्या होगा? माना जा रहा है कि आज होने वाली CM धामी कैबिनेट की मीटिंग में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सख्त फैसले लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की मीटिंग में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन लाई जा सकती है।
शाम 5:00 बजे उत्तराखंड कैबिनेट की मीटिंग होनी है। आगे पढ़िए...

Cabinet Meeting में इन मुद्दों पर लिए जा सकते हैं फैसले:

इस मीटिंग में पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे को लेकर फैसला हो सकता है।
पुलिस भर्ती में आयु सीमा छूट पर फसला हो सकता है।
संविदा पीडब्ल्यूडी इंजीनियर जैसे मुद्दों पर बात बन सकती है।
इसके अलावा उत्तराखंड कैबिनेट की मीटिंग में सबसे ज्यादा नजर कोरोनावायरस गाइड लाइन पर रहेंगी। माना जा रहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सख्त फैसले ले सकती है। देखना है कि आगे क्या होता है..


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home