उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट: आज 505 लोग मिले पॉजिटिव, देहरादून में बरपा कहर
उत्तराखंड में आज 505 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 1000 पहुंच गया है।
Jan 5 2022 6:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 505 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के एक्टिव केस का आंकड़ा 1000 पहुंच गया है। देहरादून की हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि यहां एक ही दिन में 253 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55 , बागेश्वर में 9, चमोली में पांच, अल्मोड़ा में पांच, चंपावत में तीन, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी गढ़वाल में पांच, उधम सिंह नगर में 37 और उत्तरकाशी में 2 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। ऐसे में अब बेहद सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है। सावधान रहें। हमारी आपसे अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरतें।