गढ़वाल: गांव वालों ने दिखाया BJP विधायक जी को आईना, लगे ‘गो बैक’ के नारे
Pauri Garhwal MLA Mukesh Koli का एक बार फिर जमकर हुआ विरोध, पौड़ी के केवर्स गांव के ग्रामीणों ने गो बैक के लगाए नारे
Jan 7 2022 1:09PM, Writer:सिद्धान्त उनियाल
विधायकों का स्वागत अक्सर फूल मालाओं से होता है, मगर जब कोई विधायक अपने किए हुए वादों को पूरा न करे और जनता को विकास के नाम पर मूर्ख बनाता रहे तो उन विधायकों का स्वागत फूल मालाओं की जगह विरोधी नारों और आक्रोश से होता है। जनता कोई खिलौना नहीं है कि कोई भी खेल कर चला जाएगा। अगर लोगों के पास किसी को सत्ता में लाने की शक्ति है तो उसी सत्ता में आए व्यक्ति को धूल चटाने में भी जनता कम नहीं हैं।एकजुटता और जागरूकता की ऐसी ही मिसाल पेश की है पौड़ी की जनता ने। Pauri Garhwal MLA Mukesh Koli का उनके विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गांव में विरोध हो चुका है। एक बार फिर उनको जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा और लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। बीते गुरुवार को पौड़ी के केवर्स गांव के ग्रामीणों ने विधायक का जमकर विरोध किया। इसी के साथ ही उन्होंने गो बैक के नारे भी लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विधायक जी ने बड़े बड़े वादे तो कर दिए मगर वे जिम्मेदारी उठाने से कतराते हैं। गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर विधायक का विरोध किया गया है। आरोप लगाया कि विधायक बनने के बाद गुरुवार को विधायक पौड़ी पहली बार गांव पहुंचे। बता दें कि गुरुवार को पौड़ी विधायक मुकेश कोली ग्राम सभा केवर्स के पालीगांव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान केवर्स गांव के युवा मंगल दल के सदस्यों ने विधायक के वाहन को सड़क के बीचोंबीच रोककर विरोध किया। साथ ही उन्होंने गो बैक के नारे भी लगाए गए। युवा मंगल दल के सदस्यों का कहना है कि केवर्स गांव में सड़क, पेयजल, खेल मैदान सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव हुआ है। विधायक बनने के बाद पौड़ी विधायक अब जाकर पहली बार गांव आए हैं।उनके गांव के लिए विकास के क्षेत्र में कुछ नहीं किया गया है। जिसके चलते युवाओं ने उनका जमकर विरोध किया और गो बैक के नारे भी लगाए।
बता दें कि विधायक मुकेश कोली का यह पहली बार विरोध नहीं हो रहा है इससे पहले भी पिछले दिनों पौड़ी के नलई गांव में ग्रामीणों ने टावर की मांग को लेकर पौड़ी विधायक लापता के पोस्टरों के साथ पौड़ी विधायक का विरोध किया था। ग्रामीणों ने उन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सुमन सिंह रावत का कहना था कि चार साल बीतने के बावजूद आज तक क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए। क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक ने कभी भी जनता की सुध नहीं ली। पौड़ी विधायक मुकेश कोली का इससे पहले भी चार जुलाई को कई पूर्व सैनिकों ने मांडाखाल में ही विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने Pauri Garhwal MLA Mukesh Koli पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्व सैनिक संगठन के बन रहे कार्यालय भवन के निर्माण में विधायक निधि से छह लाख की धनराशि देने के बाद मात्र तीन लाख ही दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।