अभी अभी: उत्तराखंड में आज 814 लोग कोरोना पॉजिटिव, बिगड़ते जा रहे हैं देहरादून के हालात
उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 814 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। पढ़िए आज की स्वास्थ्य रिपोर्ट
Jan 7 2022 6:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 814 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। साफ है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण थम नहीं रहा है। उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2022 पहुंच गई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो आज देहरादून से 325 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। साफ है कि देहरादून में कोरोना बेकाबू हो रहा है। देहरादून के अलावा नैनीताल का भी बुरा हाल है। यहां 233 लोग बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। हरिद्वार में 119 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चमोली जिले में पांच, चंपावत जिले में 13, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी गढ़वाल में 12, उधम सिंह नगर में 35 और उत्तरकाशी जिले में 10 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें।